संविदा कर्मियों को हटाने का विरोध
Udaipur. सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के सहायक व शैक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को संविदा पर कार्यरत कर्मियों को हटाने के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
सुविवि कर्मचारी नेता भरत व्यास ने बताया कि 15 वर्षों से विवि में संविदा पर सेवा देने वाले गैर शैक्षणिक कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सेवा से हटाना अनुचित है। पंद्रह से अधिक वर्षों से कार्यरत कर्मचारियों के परिवार उनकी मामूली पगार से चल रहा है। उसमें भी इन्हें हटा देना अमानवीय क्त्य है। सरकार जहां लंबे समय से संविदा कर्मचारियों को नियमित कर रही है वहीं विवि प्रशासन इन्हें बेदखल करने पर तुला है। विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि ऐसे कर्मचारियों को हटाए जाने के बजाए प्राथमिकता के आधार पर नियमित करे। इनके समर्थन में स्था यी कर्मियों ने कामकाज का बहिष्कार किया।