एक घंटे तक झमाझम, शहर की सड़कों के बदल गए हालात
पिकनिक की तैयारियां,उदियापोल पर जेसीबी से हटाया अतिक्रमण
Udaipur. कल तक मौसम में छाई उमस से हर कोई परेशान था। शनिवार को इस मानसून की अब तक की पहली जोरदार झमाझम बारिश से हर कोई झूम उठा। दक्षिणी राजस्थान में सक्रिय हुए मानसून का असर शनिवार को उदयपुर में दिखा वहीं सुबह ही झमाझम बारिश होने से गर्मागर्म पकौड़ों, कचोरी-समोसे का आनंद लेने लोग उमड़ पडे़।
सुबह जब आंखें खोली तो आसमान घटाटोप बादलों से ढका था। 10 बजने के बावजूद सुबह 8 बजे सा मौसम लग रहा था। मौसम सुहाना था। लग रहा था कि अच्छी बारिश होगी लेकिन कहीं मन में यह भी आशंका थी कि गत दिनों की तरह आज भी बादल सिर्फ दर्शन देकर यूं ही न तरसा जाएं। इन्द्रशदेव ने सुनी और करीब 11 बजे शुरू हुए जो करीब एक घंटे तक जमकर बरसे। इसके बाद दिन भर रिमझिम चलती रही। बूंदाबांदी से शुरू हुआ बारिश का दौर मूसलाधार में बदल गया। घरों के नालदे गिरने लगे और वेग से पानी आने लगा तब सड़कों पर जमकर पानी बहने लगा।
बदरा इतने झूमकर बरसे कि जो जहां था, वहीं रुक गया। लोग घरों, कार्यालयों की खिड़कियों और छांव के सहारे बरसती राहत की बूंदों का नजारा देखते रहे। शहर की सड़कें नदियों में बदल गई। अंदरुनी क्षेत्रों बड़ा, बाजार, सिंधी बाजार, मुखर्जी चौक, कलक्ट्रे ट, शास्त्री सर्किल रोड, आरएमवी रोड, शक्तिनगर सहित उपनगरीय क्षेत्रों में भी कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। सड़कों पर पानी भी इतना भरा कि दुपहिया वाहन चालकों को या तो अपना रास्ता बदलना पड़ा या अपने वाहन खींचने पड़े। कार्यालयों में कन्ट्रीब्यूशन कर गर्मागर्म पकौड़े, जलेबी, कचोरी-समोसे मंगवाकर बारिश का आनंद लिया गया। पुराने रेलवे स्टेशन पर गेहूं को बारदान लगाकर ढका गया।