Udaipur. अब दक्षिणी राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के निर्धन, गरीब, खेतीहर छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करने वाले लगभग 57 वर्ष पूर्व माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय में इसी सत्र से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा ओबीसी के छात्र-छात्राओं को आधी फीस पर अध्ययन करने का मौका मिलेगा।
कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय में सांयकालीन कक्षाओं के तहत नौकरीपेशा लोगों के साथ इन निर्धन (आदिवासी, ओबीसी, एसटी एससी) छात्र- छात्राओं को 9,000/- की जगह 4,500/- रू प्रथम वर्ष की फीस होगी ।
इन कोर्सों का संचालन होगा : रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि बी.ए., बी.कॉम, एम.ए., एम.कॉम, के अन्तर्गत सभी विषय सम्मिलित होंगे। सांयकालीन कक्षाओं में प्रवेश देने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है तथा फार्म श्रमजीवी महाविद्यालय, टाउन हॉल से प्राप्त किये जा सकते हैं।