साइकिल का चेक पाकर खुश हुई आरती-अंजली
भीण्डर एवं मावली में सौ-सौ छात्रों को मिले लैपटॉप
Udaipur. राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत मावली में शनिवार को हुए समारोह में भारी बारिश के बीच सांकेतिक रूप से 5-5 बालक-बालिकाओं को लैपटॉप एवं साइकिल के चैक जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी महेन्द्रजीतसिंह मालविया ने वितरित किए।
बोर्ड कक्षा में अव्वल रहने पर आज मावली ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित राजीव गांधी विद्यार्थी डिजिटल योजना के तहत आयोजित लैपटॉप वितरण एवं साइकिल क्रय करने के लिए चैक वितरण समारोह में जब कक्षा दसवीं उत्तीर्ण छात्रा आरती एवं अंजलि का नाम पुकारा गया तो भारी बारिश में वे दोनों अचम्भित रह गई।
जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री मालविया ने जब दोनों को चेक प्रदान किये और आशीर्वाद देते हुए उन्हें इस चैक से साइकिल खरीदने की बात कही तो उन दोनों बालिकाओं ने उत्साह से कहा कि अब वे समय पर स्कूल आ-जा सकेगी और दैनिक कार्यों के साथ साथ माता-पिता का सहारा भी बनेगी।