udaipur. देर से पहुंचना गलत नहीं है,वाहन चलाते वक्त मोबाईल का प्रयोग न करें, तेज वाहन चलाना दुर्घटना को आमंत्रण देना, नाईट डबल्स, ट्राफिक डबल्स, डू नॉट मिक्स ड्राईविंग एंड ड्रिकिंग, सुरक्षा करती है काम बिना खरचे दाम, सुरक्षा है बेमोल फिर भी अनमोल आदि संदेश देती तख्तियां लिए नन्हें बच्चेा व युवाओं ने रैली निकाली।
रैली रोटरी क्लब उदयपुर, विज्ञान समिति, उदयपुर आर्थेापेडिक सोसायटी, चितरंजन मोबाइल यूनिट, इनरव्हील क्लब, अणुव्रत समिति, टू व्हीलर्स कम्पनी हीरो के तत्वावधान में देवाली छोर से फतहसगार की पाल तक बोन एण्ड जोइन्ट डे पर निकाली गई। इसे महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॅा. डी. पी. सिंह व यातायता पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह ने झण्डी दिखाई।
डॉ. डी. पी. सिंह ने कहा कि यदि हम सावधानी से वाहन चलायेंगे तो यह दिन मनाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। पुलिस उपाधीक्षक नारायणसिंह ने कहा कि यातायात पलिस द्वारा सडक़ सुरक्षा के लेकर जनता के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहा है। इस प्रकार का आयोजन निश्चित रूप से जनता में सकरात्मक संदेश देगा। रॉयल हीरो के शब्बीर मुस्तफा ने कहा कि संस्थाएं 15-15,20-20 के गु्रप में युवक-युवतियों को उनके पास वाहन चलाना सीखने के लिए भेजे। उन्हें वाहन चलाना सीखाकर उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। समारोह को रोटरी क्लब उदयपुर अध्यक्ष बी.एल.मेहता, सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, कार्यक्रम संयोजक डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी,उदयपुर ओर्थेपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॅा. बी.एल.कुमार, सचिव डॅा.अनुराग तलेसरा,वीएसएस हीरो के सतपालसिंह, रॉयल मनामा, विज्ञान समिति के के.एल.कोठारी, इनरव्हील क्लब उदयपुर की अध्यक्ष शकुन्तला धाकड़,अणुव्रत समिति के गणेश डागलिया,सहित अनेक सदस्य सैकड़ो की संख्या में जनता साथ चल रही थी। फतहसागर पाल पर उपसिथत जनता ने भी क्लब के इस प्रयास को सराहा।