श्रीमद्भागवत कथा शुरू
फतहनगर. कांकरवा में मंगलवार को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारम्भ कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा कथा स्थल खोड़ाजी बावजी के प्रांगण से रवाना हुई जिसमें 101 कलशधारी महिलाएं शामिल हुई।
कलश यात्रा में कथा वाचक रामदास त्यागी रथ में सवार थे जबकि लोग भगवान चारभुजानाथ का वेवाण लिए चल रहे थे। बैण्डबाजों के साथ कलश यात्रा गणेश चौक, सरदारपुरा, सोलंकी मोहल्ला, गणेश घाटी, यादव मोहल्ला, होली थड़ा, चारभुजा मंदिर चौक, महादेव मंदिर चौक, सदर बाजार होते हुए पुन: खोड़ाजी के प्रांगण में पहुंची जहां पर श्रीमद् भागवत पोथी की आरती की गई। कलश यात्रा के दौरान ग्रामीण महिला-पुरूष नाचते गाते चल रहे थे। जगह-जगह लोगों ने पुष्पवृष्टि कर कलशयात्रा का स्वागत भी किया। श्रद्धालुओं ने भागवत पोथी को सिर पर लेकर पुण्यार्जन भी किया। यहां रोजाना शाम को 8 से 11 बजे तक कथा होगी। कलश यात्रा में जोरावरसिंह पंवार, ओमप्रकाश शर्मा, बालूलाल जाट, पूर्व सरपंच नारायणलाल डांगी, चारभुजा मंदिर पुजारी राजूदास समेत गांव के कई प्रमुख लोग शामिल थे।