आदित्यप ठाकरे व अभिजीत सावंत पहुंचे उदयपुर
सुविवि छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन
Udaipur. छात्रसंघ चुनाव के दौरान नहीं तो अब ही सही। मुंबई में शिवसेना की विद्यार्थी विंग युवा सेना के प्रमुख एवं बाल ठाकरे के पौत्र आदित्यप ठाकरे शनिवार को उदयपुर पहुंचे। उन्हों ने सुविवि छात्रसंघ कार्यालय का उदघाटन किया। इससे पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत भी पहुंचे और छात्र-छात्राओं को काफी देर तक मधुर आवाज में गीत गाकर बांधे रखा।
ठाकरे सुबह हवाई मार्ग से उदयपुर पहुंचे जहां सीएसएस एवं शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उनका एयरपोर्ट पर स्वामगत किया। वहां से नारेबाजी करते हुए सुविवि ऑडिटोरियम लाया गया। ठाकरे से मिलने को उत्सााहित छात्रों को रोकने में सीएसएस के पदाधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों को भी काफी मशक्कित करनी पड़ी।
बाद में आदित्य ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। इस दौरान कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी, डीएसडब्यूका डी. एस. चूंडावत, छात्रसंघ अध्याक्ष अमित पालीवाल, सूर्यप्रकाश सुहालका, दिलीप जोशी, अशोक शर्मा, दीपक शर्मा, रवि शर्मा सहित कई छात्र नेता मौजूद थे। आदित्यश ने अनौपचारिक रूप से पत्रकारों से बातचीत में कहा कि युवा ही देश का भविष्य। हैं। युवाओं की ताकत को पहचानना होगा।