काले झंडों के डर से गरासिया आए ही नहीं
फतहनगर में हुआ सम्मेलन, राजस्थान विद्यापीठ में कार्यक्रम
उदयपुर/फतहनगर. फतहनगर में कृषि मंडी परिसर में जहां हम्मादलों के सम्मेकलन में मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा की बात उठी वहीं श्रमिक शिक्षा बोर्ड के स्था पना दिवस पर राजस्थान विद्यापीठ के प्रतापनगर सभागार में भी मजदूरों की सामाजिक सुरक्षा पर जोर दिया गया।
राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि हमारे देश में श्रम की महत्ता आज भी जीवित है। किसी भी देश के निर्माण में श्रमिकों के योगदान को नहीं भुलाया जा सकता क्योंकि श्रमिक खेतीहर तथा मेहनतकस लोगों ने अपने खून-पसीने से देश को बनाया है। बदलते परिवेश में श्रमिकों की उन्नति शिक्षा से ही संभव है। अध्यक्षता करते हुए इन्टक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने आदिवासी महिलाओं व पुरूषों को आह्वान करते हुए कहा कि वे अधिकारों के प्रति जागरूक हों तथा इसका पूर्ण लाभ लें। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना के चासंलर प्रो. भवानी शंकर गर्ग के संदेश का वाचन किया। विशिष्ट अतिथि प्रो. आर.बी.एस. वर्मा तथा डी.डी. श्रीपथ आर.एस.एम.एम. लिमिटेड उदयपुर थे।
पुस्तक का विमोचन
डॉ. सुनील चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक पुरातन एवं नवीन जनजाति आंदोलन एक समाजशास्त्रीय अध्ययन का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. ललित पाण्डे, हरीश गर्न्दव, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. धर्मेन्द्र राजोरा, कौशल नागदा, अरूण पानेरी, चितरंजन नागदा सहित विद्यापीठ के जन भारती केन्द्रों के महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित थे।
फतहनगर मंडी परिसर में हुए हम्मानलों के सम्मेेलन में अध्यक्षता करते हुए राजस्थान इंटक के कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीशराज श्रीमाली ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के हम्मालों को सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान पहला प्रदेश है जहां श्रमिक कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के लिए काम हुए हैं। हम श्रमिकों के हितों की लड़ाई लडऩे को तैयार हैं। विधायक पुष्करलाल डांगी ने सरकार की उपलब्धियां बताई तथा कांग्रेस को पुन: लाने का आह्वान किया। उन्होने मण्डी परिसर में हम्मालों के लिए कार्यालय बनवाने का आश्वासन दिया। सम्मेलन में श्रीमाली व वरिष्ठ इंटक नेता रफीक मोहम्मद ने विजयसिंह को ब्लॉक युवा इंटक का अध्यक्ष बनाया तथा सम्मेलन में नियुक्ति का पत्र सौंपा। सम्मेलन को व.उपाध्यक्ष मांगीलाल अहीर, विरेन्द्रसिंह रोजी, मावली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतसिंह चुण्डावत, राजस्थान यूथ इंटक अध्यक्ष नारायण गुर्जर, रमेश पालीवाल आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री भगवानलाल जाट, पालिकाध्यक्ष गोकलचंद भील, मण्डी चेयरमेन कृष्णा पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोपीलाल अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष परसराम सोनी, गोपाल गोयल, कांग्रेस प्रवक्ता मो. इब्राहिम मंसुरी, कृषि मण्डी डायरेक्टर हस्तीमल मारू, पार्षद केसरदेवी जटिया आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
दिल की बात जुबां पे आई: चुनावी समर शुरू होने को है तथा टिकट की मारामारी के बीच मजदूर यूनियन के सम्मेलन के दौरान इंटक नेता जगदीशराज श्रीमाली के दिल की बात आखिरकार जुबां पर आ ही गई। श्रीमाली ने पहले तो मजदूर हितों को लेकर अपनी बात रखी। इसी दौरान उन्होने बिना किसी का नाम लिए कहना शुरू किया कि वे भी इंटक के साथ कांग्रेस को मजबूत करने में लगे हैं। फिर टिकिट मांग लेने मात्र से ही ये क्यों कहा जाता है कि उन्हें इस कार्यक्रम में मत बुलाओ। इतना कहते ही मंच पर मौजूद सभी अतिथि सन्न रह गए। श्रीमाली ने अपनी बात को जारी रखा तथा कहा कि पार्टी सबकी है। टिकिट मिलेगा तो भाग्य और काम से। उन्होने दिल और दिमाग को बड़ा करने की बात कहते हुए कहा कि हमें तो हरावल दस्ते में शामिल कीजिए। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के लिए कहा कि मोदी मजदूरों के लिए जहर उगलने वाले हैं। मोदी पूंजीपतियों की मदद करने वाले है वे कभी मजदूरों के हितकर नहीं हो सकते। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मजदूरों का हितेषी बताते हुए आने वाले चुनावों में कांग्रेस के हाथ मजबूत करने की अपील की।
नहीं आए गरासिया : हम्माल सम्मेलन में श्रम मंत्री गरासिया आने वाले थे। गरासिया द्वारा सलूम्बर में वसुन्धरा को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा किसान मोर्चा के लोग काले झंडे दिखाने को तैयार थे। भाजपाई इंतजार करते रहे लेकिन गरासिया के नहीं आने की जानकारी मिलने पर सभी घरों को लौट गए। भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री कल्याणसिंह पोखरना ने कहा कि गरासिया को काले झण्डे दिखाने की जानकारी मिल जाने से उन्होने कार्यक्रम रद्द कर दिया। पोखरना ने कहा कि बावजूद इसके किसान मोर्चा जहां कहीं भी गरासिया का कार्यक्रम होगा विरोध व्यक्त करेगा।