उदयपुर/फतहनगर. गणपति महोत्सव के तहत नगर के विभिन्न स्थानों पर विनायक की झांकियों समेत अन्य कार्यक्रम जारी हैं। शाम ढलते ही डीजे पर भक्ति गीत बजने लगते हैं वहीं बाद में महाआरती होती है।
मंगलवार की शाम नया बाजार के समीप सिद्ध विनायक मण्डल एवं गणेश मराठा मण्डल के तत्वावधान में शाम 8 बजे विनायक के समक्ष 301 किलो वजनी लड्डू का भोग लगेगा। महा आरती एवं झांकी दर्शन होंगे। इधर पीपली चौक एवं विनायक नगर में चल रहे कार्यक्रम जोरों पर है। कार्यक्रम देखने के लिए नगर के अलावा भी आसपास के गांवों से बड़ी तादाद में लोग आ रहे हैं।