खाद्यान्न वितरण का जिलास्तरीय समारोह
Udaipur. गांधी जयंती पर जिले के चयनित परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के लिए राजस्था.न खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। गांधी जयंती से इसकी शुरुआत की गई। उदयपुर में गिर्वा पंचायत समिति में जिलास्तरीय समारोह में पात्र परिवारों को खाद्य वितरण किया गया।
इसके तहत पात्र परिवारों को दो रुपये प्रति किलो गेहूं, एक रुपये किलो मोटा अनाज एवं तीन रुपये किलो चावल वितरित किया जाएगा। मुख्य अतिथि ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार ने ऐतिहासिक पहल करते हुए लोगों को खाद्यान्न सुरक्षा का अधिकार दिया है। अब कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। उन्होंने कहा कि आज महात्मा गांधी का देखा गया सपना साकार हो रहा है। आदिवासी बहुल जिले के के करीब 80 प्रतिशत उपभोक्ताओं को योजना का लाभ प्राप्त होगा।
समारोह में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पंच एवं सरपंच सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों को माला पहनाकर जिम्मेदारी का अहसास कराया गया कि वे ग्रामीण क्षेत्र की महत्वपूर्ण कडी़ हैं इसलिए वे इस योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार पात्र लोगों को चालू माह की 20 से 30 अक्टूबर तक उपभोक्ता अवधि में पात्र लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी। इस दौरान प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर राज्य कार्मिक की उपस्थिति में वितरण होगा।
गिर्वा विकास अधिकारी ने बताया कि जिले के बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अन्त्योदय अन्न योजना के तहत चयनित परिवारों को पूर्व की भांति एक रुपये प्रति किलो की दर से गेहूं उपलब्ध कराया जाता रहेगा इसके साथ ही जिले के कथौ$डी जनजाति के 1135 परिवारों को 35 किलो गेहूं निशुल्क उपलब्ध कराया जाता रहेगा। कुपोषण को कम करने के लिए जिले के इन परिवारों को 2 किलो दाल, 2 लीटर सोया तेल एवं एक लीटर देसी घी निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। गिर्वा प्रधान सुखबीर कटारा, युकां नेता विवेक कटारा, जिला रसद अधिकारी एम. एल. चौहान सहित बडी़ संख्या में जनप्रतिनिधि एवं लाभार्थी मौजूद रहे।