राज्य सरकार की महती योजना का उल्लेख करना तक भूली कांग्रेस
Udaipur. गांधीजी और शास्त्रीजी की जयंती पर यूं तो कई कार्यक्रम हुए लेकिन राज्य सरकार की महती निशुल्क जांचों की संख्या में वृद्धि करने की बात स्थानीय कांग्रेसी भूल गए। हॉस्पिटल में नहीं गए, यही नहीं कार्यक्रमों में अपने भाषणों तक में उल्लेख करना मुनासिब नहीं समझा। या किसी को याद ही नहीं रहा।
सालों बाद शहर कांग्रेस की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई तो बुरी इसलिए कि जयंती के कार्यक्रमों में उलझे रहने के कारण राज्य सरकार की महती निशुल्क जांचों की योजना में डायलिसिस सहित 13 अन्य जांचों को भी शामिल करने की योजना का प्रचार-प्रसार नहीं कर पाए। गांधी जयंती यानी आज से ही राज्य सरकार ने निशुल्क दवा और निशुल्का जांच में अब डायलिसिस सहित कुछ अन्य जांचें भी शामिल की हैं। निशुल्क डायलिसिस के पहले दिन एमबी हॉस्पिटल में 8 रोगी आए। शहर कांग्रेस, देहात कांग्रेस सहित इक्के दुक्के सभी कांग्रेस संगठनों ने कार्यक्रम किए लेकिन सिर्फ गांधी-शास्त्री जयंती मनाकर अपना नाम-फोटो छपवाने तक ही सीमित रह गए।
जानकारी के अनुसार अब एमबी हॉस्पिटल में टोटल रेड ब्लड काउंट, प्लेटलेट काउंट, पीसीवीए सेल काउंट, कुंब टेस्ट डायरेक्टर, सीमन एनालिसिस, लिपिड प्रोफाइल, बायो केमिस्ट्री ऑफ बॉडी फ्लूड, एंटी एचआईवीए यूरिन कल्चर सहित कुछ अन्य जांचें भी निशुल्क होंगी।