Udaipur. पार्टी की रीति-निति, विचारधारा और कार्यक्रमों को आमजनता तक सीधे पहुंचाने के लिए विधानसभावार निकलने वाली रथयात्रा के तहत उदयपुर शहर और ग्रामीण विधानसभा में बुधवार को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया हरी झण्डी दिखाएंगे।
भाजपा शहर जिला की पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में अध्य क्षता करते हुए शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि शहर विधानसभा की रथ यात्रा हेतु प्रो. राजेन्द्र बोर्दिया, बृजलाल सोनी व ग्रामीण विधानसभा हेतु तखतसिंह शक्तावत व खुबीलाल पालीवाल प्रभारी एवं सहप्रभारी होंगे। शहर विधानसभा की रथ यात्रा का शुभारम्भ राणा प्रताप मण्डल में सुबह 9.15 बजे बोहरा गणेश मंदिर एवं ग्रामीण विधानसभा में 11.15 बजे बलिचा स्थित बड़बडेश्वर महादेव मंदिर में गुलाबचंद कटारिया द्वारा पूजा-अर्चना कर रथों को हरी झण्डी बताएंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी चंचल अग्रवाल ने बताया कि मण्डल कार्यक्रम के अनुसार शहर विधानसभा के राणा प्रताप मण्डल में 9, 10, 11 अक्टूबर, डॉ. श्यामाप्रसादजी मुखर्जी मण्डल में 12, 13, 14 अक्टूबर, सुन्दरसिंह भण्डारी मण्डल में 15, 16, 17 अक्टूबर, भीमराव अम्बेड़कर मण्डल में 18, 19, 20 अक्टूबर को विभिन्न वार्डों में रथ भ्रमण करेगा। इसी तरह ग्रामीण विधानसभा में 9 व 10 अक्टूबर को सरदार पटेल मण्डल, 11 एवं 12 दीनदयाल उपाध्याय मण्डल, 13 व 14 को बड़गांव मण्डल तथा 15 से 20 अक्टूबर तक गिर्वा मण्डल की पच्चीसों पंचायतों में रथ को घुमाया जायेगा। अभियान के तहत रथ यात्रा में पार्टी के प्रशिक्षित वक्ता विभिन्न विषयों पर अपने विचार जनता के सम्मुख रखेंगे। भाजपा की पूर्ववर्ती केन्द्र और राज्य सरकारों की उपलब्धियां एवं केन्द्र व प्रदेश की कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियों को जनता के सम्मुख रखा जायेगा। इस दौरान पत्रक, सीडियां, प्रोजेक्टर द्वारा फिल्म के रूप में प्रदर्शन कर जनता में प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाता को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जायेगा। 13 अक्टूबर को कटारिया का 70 वां जन्मदिवस पार्टी प्रेरणा दिवस के रूप में मनाते हुए रक्तदान किया जाएगा। कटारिया का सार्वजनिक अभिनन्दन समारोह दोपहर 3 बजे सुखाड़िया रंगमंच पर होगा। बैठक में राजेन्द्र बोर्दिया, भगवान खारोल, फूलसिंह मीणा, सुरेश आचलिया, गणपत सोनी, कमलेश जावरिया, गंगाराम तेली, तखतसिंह शक्तावत, चंचल कुमार अग्रवाल, भंवर पालीवाल, महामंत्री जगदीश मेनारिया, महेश त्रिवेदी, अनिल चित्तौड़ा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री, महामंत्री नरेश वैष्णव, महिला मोर्चा अध्यक्ष डॉ. अलका मूंदड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।