नवरात्रि समापन सोमवार को, रावण दहन रविवार को
फतहनगर. नगरपालिका बोर्ड की गत दिनों हुई बैठक में आपस में उलझ जाने के कारण सांस्कृितिक संध्याा का आयोजन नहीं होने के फलस्वमरूप दशहरा कार्यक्रम एक ही दिन में सिमट जाएगा। जब पालिका ने इस कार्यक्रम को हाथ में लिया था उस वक्त् यह तीन दिन का होता था लेकिन बाद में इसके कार्यक्रमों को दो दिन कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि इस बार भी पिछले दिनों पालिका बोर्ड की बैठक में कार्यक्रम को लेकर प्रस्ताव रखा गया था। सांस्कृतिक संध्या रखे जाने पर लगभग सहमति बन चुकी थी लेकिन एन बैठक समाप्ति से पहले पार्षदों की कमेटी बनाने को लेकर पार्षद ही आपस में उलझ गए जिससे निर्णय नहीं हो सका। उधर नवरात्रि का समापन सोमवार को होगा जबकि दशहरा के तहत रावण का दहन रविवार शाम होगा। पालिका प्रशासन ने शनिवार शाम तक रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतले तैयार कर खडे़ करवा दिए।
अधिशासी अधिकारी गोविंद लाल माली के अनुसार पुतलों का आतिशी दहन होगा। बड़ी सादड़ी के प्रसिद्ध शोरगर दहन से पूर्व आतिशबाजी करेंगे। आतिशबाजी समाप्त होते ही पुतलों को आग के हवाले कर दिया जाएगा। रावण दहन के पूर्व राम,लक्ष्मण,हनुमान एवं रावण की सेना की शोभायात्रा अखाड़ा मंदिर से शाम पांच बजे रवाना होगी। नगर के विभिन्न मार्गों से बैंडबाजों के साथ यह शोभायात्रा रावण दहन स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर पहुंचेगी। इस मर्तबा चुनावों की आचार संहिता के चलते जन प्रतिनिधियों को मंच पर बैठने का मौका नहीं मिलेगा। प्रशासनिक अधिकारी ही बतौर अतिथि मंच साझा करेंगे।