सीटीएई पूर्व छात्र परिषद् का ग्यारहवां वार्षिक सम्मान समारोह
Udaipur. राज्य में संचालित महानरेगा, जलग्रहण योजना, लिफ्ट सिंचाई योजना, बायोगैस, सर्व शिक्षा, सम्पूर्ण स्वच्छता, इन्द्रा आवास, चंबल कमांड ऐरिया, माही परियोजना में कृषि विभाग में रहते हुए अभियंता इनमें सेवाएं दे रहे हैं किन्तु अलग विभाग नहीं होने के कारण कृषि अभियन्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्यों का श्रेय अन्य विभाग को चला जाता है।
ये विचार सीटीएई पूर्व छात्र परिषद् के ग्यारहवें सम्मान समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन में उभरकर आए। मुख्यर अतिथि जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने गत 50 वर्षों में राज्य में कृषि विकास हेतु अभियन्ताओं की सराहनीय भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि वैश्वीकरण से उत्पन्न चुनौतियों में समृद्ध खेती की परिकल्पना साकार करने में जुटे रहना आज की जरूरत है।
एल्यूमिनी सोसायटी के अध्य क्ष सी. एम. तेजावत़ ने बताया कि कृषि अभियन्ताओं द्वारा वर्तमान में महानरेगा जैसी सबसे बडी़ योजना भी कृषि अभियंताओं द्वारा राज्य में संचालित की जा रही है किन्तु इनके लिये पदों की मांग पृथक से नही करने एवं जलग्रहण विकास विभाग से ले लेने के कारण कृषि अभियन्ताओं की पदोन्नति नहीं हो पा रही है तथा विभाग में जलग्रहण विकास के कार्यों हेतु भी अभियन्ताओं की रिक्तता घोषित नहीं होने से नहीं हो पा रही है। पूर्व छात्र एल्यूमिनी सोसायटी को आर्थिक सहयोग प्रदान करे तो अभियांत्रिकी में पढ़ने वाले गरीब छात्रों को आर्थिक मदद प्रदान की जा सकेगी।
स्नातक उपाधि के बाद 25 वर्ष पूर्ण करने पर 1988 बैच के पूर्व छात्रों का अभिनंदन व सम्मान किया गया। वर्षों बाद मिलने पर साथियों ने महाविद्यालय में बीते दिनों की यादें ताजा की एवं अपने संस्मरण सुनाए। सीटीएई में कार्यरत ऐसे प्राध्यापकों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने 25 वर्षों से सेवाएं देकर महाविद्यालय को उत्कृष्ट स्थान पर पहुंचाने में योगदान दिया है। हाल ही में महाविद्यालय को तकनिकी परिषद् द्वारा उत्तर क्षेत्र का ‘सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय’ पुरस्कार से नवाजा गया। अगले वर्ष सीटीएई महाविद्यालय का स्वर्ण जयंती वर्ष होने पर पूरे वर्ष भर में 12 भारत स्तरीय सेमीनार, 52 तकनीकी वार्ताएं एव 11, 12 एवं 13 अक्टूबर 2014 को मेगा इवेन्ट समारोह करने की घोषणा की गई। मुख्य वक्ता महाविद्यालय के संस्थापक अधिष्ठाता डॉ. के. एन. नाग, सीटीएई के अधिष्ठाता डॉ. बी. पी. नंदवाना ने भी विचार व्यसक्तय किए।
सोसायटी के मानद सचिव डॉ. एन. के. जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व छात्रों द्वारा एकत्रित फंड के ब्याज से इस वर्ष बीई (कृषि) के अध्ययनरत विद्यार्थियों खुशबू शर्मा, अंकिता शर्मा, संध्या फौजदार, दिव्यानी डोडीया, दिव्या सांरगदेवोत, सुश्री नेहा छाबड़ा, को मेरिट आधार पर नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन डॉ. अभय मेहता ने किया तथा धन्यवाद एल्यूमिनी सोसायटी के सचिव डॉ. एन. के. जैन ने अदा की।