Udaipur. यूरोप की प्रमुख रेसिंग कंपनी केटीएम ने आज उदयपुर के रेसिंग के दीवानों के लिए आज राजमंदिर प्रोबाइकिंग पर अपने नये आउटलेट का शुभारंभ किया। अब यहां उपभोक्ताओं को केटीएम मोटरसाइकलों की रोमांचक श्रृंखला के साथ-साथ केटीएम पॉवरवेयर मर्केंडाइज एवं केटीएम पॉवरपार्ट स्पेयर्स की गाड़ी भी उपलब्ध रहेगी।
कंपनी के डीलर अमित शाह ने बताया कि नये आउटलेट उदयपुर के रेसिंग बाइक के दीवानों को केटीएम स्टैबल के अंतर्गत दो मॉडलों उपलब्ध रहेंगे। हाल में लॉन्च की गयी बेहतरीन प्रदर्शन वाली मिड-साइज्ड 390 ड्यूक स्पोट्र्स मोटरसाईकिल हो अथवा बेहद सफल कम वजन वाली स्पोर्टी 200 ड्यूक उदयपुर राईट्स की सर्वाधिक पसन्दीदा गाड़ी बनेगी। इन उपलब्ध मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतें क्रमश: 1.85 लाख रूपये और 1.38 लाख रुपए है।
उन्होंने बताया कि 390 ड्यूक में 43.5 का महत्वपूर्ण पॉवर, 35 का असाधारण टॉर्क, दक्ष हैंडलिंग के अलावा एबीएस, मेटजेलर टायर्स, एल्युमिनियम स्विंग आर्म्स , एल्युमिनियम एलॉय व्हील्स जैसी कई प्रमुख विशेषताओं का संयोजन है। यह सभी विशेषतायें इसे रेसिंग के साथ ही शहर एवं हाइवे सवारी दोनों के लिये एकदम उपयुक्त शक्तिशाली मोटरसाइकिल बनाती हैं।
केटीएम की 200 ड्यूक सर्वोच्च गुणवत्ता के उच्च मजबूती एवं कम भार वाले कंपोनेंट की बदौलत 184पीएस/टन के भार अनुपात के साथ सर्वश्रेष्ठ पॉवर वाली मोटरसाइकल है। इसमें ट्रेलिस फ्रेम, यूरोपीय विशषज्ञ डब्लूपी द्वारा दिये गये अपसाइड टाउन फोक्र्स, एल्युमिनियम स्विंग आर्म, मल्टीफंक्शन कॉकपिट और कई अन्य बेहतरीन विशेषतायें शामिल हैं। नये शोरूम में निन्जा 650आर और हाल में लॉन्च निन्जा 300 भी उपलब्ध होंगी, जिनकी एक्स-शोरूम कीमतें क्रमश: 5.10 लाख रूपये और 3.58 लाख रुपए हैं। शाह ने बताया कि उदयपुर में अपने नये केटीएम आउटलेट के शुभारंभ के साथ ही शहर में रेसिंग के दीवानों की लगातार बढ़ती संख्या की आवश्यकताओं की पूर्ति हो पायेगी। कंपनी उपभोक्ताओं को केटीएम मोटरसाइकलों की एकदम नयी श्रृंखला का अनुभव करने का अवसर प्रदान करेंगे।
केटीएम : यूरोप की सबसे बड़ी मोटरसाइकल बनाने वाली कंपनी है, जिसे भारत में वर्ष 2012 की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इस छोटी सी अवधि में यह भारत का नंबर वन प्रीमियम मोटरसाइकल ब्रांड बन गया है। केटीएम के पास विभिन्न वर्गों में 223 से अधिक विश्व चैंपियनशिप खिताब हैं। इसमें लगातार 12 प्रतिष्ठित डाकर रैली खिताब भी शामिल हैं। रेसिंग ब्रांड केटीएम का आंतरिक हिस्सा है। कंपनी का रेसिंग सिद्धांत इसकी मोटरसाइकलें तैयार करने के तरीके में परिलक्षित होता है। हल्के लेकिन उच्च मजबूती वाले अलॉय कंपोनेंट के इस्तेमाल द्वारा केटीएम मोटरसाइकलें अपने वर्ग में भार अनुपात में सर्वश्रेष्ठ पॉवर रखती हैं।