झाड़ोल में कांग्रेस ने बागी को मनाया, गोगुंदा में राजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस को दिया समर्थन
Udaipur. विधानसभा चुनाव के नामांकन उठाने के आखिरी दिन शनिवार को कांग्रेस ने जहां एक विधानसभा क्षेत्र में अपने बागी को मना लिया वहीं किरोड़ी मीणा की राजपा के प्रत्याशी ने नामांकन उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया। उदयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के बागी देवेन्द्र मीणा और वल्लभनगर में भाजपा के बागी रणधीरसिंह भींडर ने खम कर ताल ठोकी है। उन्हें मनाने के सारे प्रयास नाकाम रहे।
नामांकन उठाने के आखिरी दिन झाड़ोल में सुनील भजात ने नामांकन उठाकर कांग्रेस को समर्थन दिया वहीं गोगुन्दा में देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की रणनीतिक चातुर्यता से राजपा के प्रत्याशी तोताराम गरासिया ने नामांकन उठाकर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि गोगुन्दा को अपनी नई पार्टी के गठन करने हेतु चुना था ओर उसी विधानसभा क्षेत्र में किरोडी मीणा की पार्टी के प्रत्याशी को नामांकन उठाना पडा इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर व्याप्त हो गई।
कांग्रेस प्रवक्ता हेमन्त श्रीमाली ने बताया कि नामांकन उठाने के आखिरी दिन व समय के बाद भी उदयपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी देवेन्द्र मीणा के नामांकन नहीं उठाने पर प्रभारी जगदीशराज श्रीमाली की रिपोर्ट पर जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला ने प्रत्याशी देवेन्द्र मीणा, सेवादल देहात जिलाध्यक्ष दयालाल चौधरी, किसान कांग्रेस महामंत्री कूकाराम डांगी, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष उदयपुर ग्रामीण विष्णु पटेल, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयपुर ग्रामीण मदन पण्डित, अभाव अभियोग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सुहालका, घुमन्तू विमुक्त प्रकोष्ठ उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष बाबूलाल बंजारा सहित 91 पदाधिकारियों के पूर्व में प्राप्त प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र स्वीकृति की अनुशंसा के साथ प्रदेश कांग्रेस को भेज दिए।