एम. बी. चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड का मामला
udaipur शहर के एम. बी. चिकित्साटलय स्थित ट्रोमा वार्ड में मरीज के परिजनों के साथ एक होमगार्ड के जवान ने मारपीट की। परिजनों का आरोप है कि मारपीट ही नहीं की बल्कि उक्त जवान ने मरीज को भी बाहर निकाल दिया। घटना के बाद मौके पर हंगामा हो गया और हाथीपोल थानाधिकारी को मौके पर पहुंच कर समझाईश करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार नाथद्वारा के घोड़च निवासी रुकमा पत्नीप कन्हैयालाल को दुर्घटना में घायल होने पर यहां भर्ती कराया गया। गुरुवार को उसके हाथ का ऑपरेशन किया गया। मरीज का पुत्र शुक्रवार को टिफिन लेकर आया। ट्रोमा सेन्टर के बाहर खडे़ होमगार्ड के जवान ने उसे अंदर जाने से रोक दिया और कथित रुप से उसने परिजन से दस रुपए भी मांगे। मना करने पर उसने अंदर नहीं जाने दिया। इस पर पुत्र और उसके पिता के विरोध करने पर होमगार्ड के जवान ने उनके साथ मारपीट कर दी।
बताया गया कि मौके पर जवान ने अपने तीन अन्य साथियों को भी बुला लिया जहां पिता-पुत्र के साथ मारपीट की गई। इस पर हॉस्पिटल चौकी पर तैनात कांस्टेबल ने बीच-बचाव कर जवानों से पिता-पुत्र को बचाया। कांस्टेबल को देखकर होमगार्ड जवान वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर हाथीपोल थानाधिकारी रतन चावला मौके पर पहुंचे।
udaipur news
udaipurnews