Udapur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज मूक एवं बधिर विद्यालय में बाल रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में बाल स्वास्थ्य परीक्षण एवं शारीरिक स्वच्छता शिविर आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के 225 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें कुछ को छोडक़र शेष बच्चें स्वस्थ पाये गए।
क्लब अध्यक्ष बी. एल. मेहता की अध्यक्षता में एवं डॅा. यशवन्तसिंह कोठारी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॉ. सुशील साहू, डॉ. पूजा छाबड़ा, प्रफुल्ल गांधी, ओम प्रकाश कुरडिय़ा, राहुल शर्मा ने विद्यालय के 225 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें से कुछ बच्चों में मौसमी, खांसी, झुकाम, पेट दर्द, पेट में कृमि की शिकायत मिली। अंत में सचिव सुरेन्द्र जैन ने धन्यवाद दिया।