फतहनगर. महाराष्ट्र के मिरी में शुक्रवार को आनंद ऋषि म.सा. का दीक्षा शतादी शिखर महोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस मौके पर श्रमण संघीय महामंत्री सौभाग्य मुनि कुमुद समेत अन्य संतों ने सानिध्य प्रदान करते हुए शिखर महोत्सव पर प्रकाश डाला।
अतिथियों ने आगम तिथि ग्रन्थ का विमोचन किया। सौभाग्य मुनि ने दिनेश मुनि व रमेश मुनि का चातुर्मास बैंगलोर में, कुंदनऋषि का गौरेगांव में, प्रवीण ऋषि का शिवाजीनगर पूना में, व महाराष्ट्र केसरी पराग मुनि का सिकन्दराबाद में घोषित किया। चातुर्मास घोषणा पर समारोह में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर्ष ध्वनि की। कार्यक्रम में जैन कॉन्फ्रेंस राजस्थान के अध्यक्ष कंवरलाल सूर्या, कार्यकारी अध्यक्ष बलवन्तसिंह हिंगड़, उपाध्यक्ष नरेश एस. लोढ़ा, मेवाड़ संभाग अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, एकलिंगलाल लोढ़ा, कन्हैयालाल कोठारी, पुखराज सोनी, दलीचंद दिव्येश समेत कई गुरू भक्तं मौजूद थे।