पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वाविद्यालयी 27 वां युवा महोत्सव
udaipur. केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलात मंत्री अजय माकन ने उदयपुर में मल्टी् स्पोर्ट्स एकेडमी खोलने की घोषणा की। उन्हों ने कहा कि भारत विविधताओं का देश है। विविधताओं में भारत की एकता ही विशेष बात है और यही बात हमें आज भी एक बनाए रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। वे मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वडविद्यालय की मेजबानी में तथा भारतीय विश्व विद्यालय संघ के तत्वावधान में आयोजित पश्चिम क्षेत्र अन्तविश्विविद्यालय के 27 वें युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर अपनी प्राकृतिक छवि के साथ—साथ युवाशक्ति एवं प्रतिभा के लिए भी उल्लेखनीय है।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सडक़ परिवहन मंत्री, भारत सरकार डॉ. सी. पी. जोशी ने बताया कि राष्ट्र् निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्त्वपूर्ण होती है, अत: हमें उनकी क्षमताओं को निखारने के व्यापक अवसर प्रदान करने चाहिए। उदयपुर जनजाति बहुल है और यहाँ के युवाओं में तीरंदाजी एवं अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्पोंर्ट्स केन्द्र की स्थापना अतिआवश्यक है।
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सेकेट्री जनरल प्रो. ए. डी. एन. वाजपेयी ने कहा कि उदयपुर की धरती राणा प्रताप, चेतक और भामाशाह के त्याग व बलिदान के लिए विश्व विख्यात है। इन प्रकार की प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय व भावात्मक एकता की स्थापना में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन का एक मंच मिलता है, जिससे कि वे दूरदर्शन फिल्म, खेल आदि क्षेत्रों में राष्ट्रीय पहचान बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच से कई फिल्मी एवं रंगमंच के कलाकारों ने राष्ट्रीसय स्तर पर पहचान बनाई है।
मुख्य वक्ता रामानुजन मिशन ट्रस्ट, चेन्नई के संस्थापक प्रो. एस. ए. आर. पी. वी. चतुर्वेदी स्वामी ने कहा कि सच्चा आनंद ही जीवन का वास्तविक आनंद है। ऐसे महोत्सव युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। ऐसे उत्सवों से युवा तनावमुक्त होकर उन्मुक्त वातावरण में व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं।
विशिष्ट अतिथि खेल मंत्री मांगीलाल गरासिया ने कहा कि देश को उचित दशा और दिशा युवा पीढ़ी ही दे पाएगी। अत: उनके शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास में इस प्रकार के युवा महोत्सव महती भूमिका निभाते हैं। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की स्थापना हेतु वे पूरा प्रयास करेंगे।
अध्यक्षता प्रो. आई. वी. त्रिवेदी, कुलपति मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय ने कहा कि यह विश्वाविद्यालय युवाओं के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक विकास में सदैव अग्रणी रहा है एवं युवाओं में सकारात्मक सोच को विकसित करने की दिशा में हरसंभव प्रयास करता रहा है। युवा महोत्सवों से युवाओं का मानसिक ही नहीं शारीरिक विकास भी होता है।
उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने कहा कि युवा शक्ति ही समाज में परिवर्तन ला सकती है। अत: युवाओं की यह युवाओं की यह जिम्मेदारी है कि वे लोकतंत्र को सुरक्षित रखें।
छात्र कल्याण अधिष्ठातता प्रो. कैलाश सोडाणी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय युवा महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत की। महोत्सव में पश्चिम क्षेत्र के ३७ विश्वुविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं। पाँच दिवसों में संगीत, नृत्य, रंगमंच, दृश्य कला एवं वनएक्ट प्ले से संबंधित 24 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय कैम्पस में स्थित विभिन्न सभागारों में होगा।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. संजय लोढ़ा ने बताया कि इस समारोह में भाग लेने के लिए टीमों में जबर्दस्त उत्साह है। उन्होंने बताया कि पूर्व निर्धारित 37 विश्वविद्यालयों की टीमों ने पंजीकरण कराया है। इस उद्घाटन समारोह में अतिथियों द्वारा एक स्मारिका का विमोचन भी किया गया। धन्यवाद केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष परमवीरसिंह चुण्डावत ने दिया। संचालन डॉ. कनिका शर्मा ने किया।
उद्घाटन के पश्चात विश्वाविद्यालय सभागार में रामानुजन मिशन ट्रस्ट, चेन्नई के संस्थापक प्रो. एस. ए. आर. पी. वी. चतुर्वेदी स्वामी ने भारत निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया जिसे छात्रों ने बहुत सराहा।
सोमवार को हुई प्रतियोगिताएं:
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. संजय लोढ़ा ने बताया कि युवा महोत्सव के प्रथम दिन विश्वएविद्यालय सभागार में सायं 4 बजे से पाश्चा्त्य एकल संगीत, कला महाविद्यालय सभागार में भारतीय शास्त्रीय एकल गायन, दृश्य कला विभाग में कार्टूनिंग एवं सीटीएई सभागार में माइम की प्रतियोगिताएँ हुर्ईं। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
6 दिसम्बर को प्रस्ता्वित स्पर्धाएं :
नाम प्रतियोगिता समय स्थान
क्विज 10 बजे एफ.एम.एस.
समूह गान (भारतीय) 9.30 बजे विश्वविद्यालय सभागार
समूहगान (पाश्चात्य) 2 बजे विश्वविद्यालय सभागार
शास्त्रीय एकल वाद्य 10 बजे कला महाविद्यालय सभागार
ऑन द स्पॉट पेंटिंग 10 बजे दृश्यकला विभाग, कला महाविद्यालय
कोलाज 3 बजे दृश्यकला विभाग, कला महाविद्यालय
स्किट 10 बजे सीटीएई महाविद्यालय, सभागार
udaipurnews
udaipur news