फतहनगर। महावीर राष्ट्रीय महाविद्यालय का पुरस्कार वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह विधायक दलीचंद डांगी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शान्तिलाल चपलोत ने की जबकि समारोह के प्रमुख ललित कुमार बाबेल थे।
विशिष्ट अतिथि सवाईलाल पोखरना, कल्याण सिह पोखरना, ज्ञानचन्द पाटोदी, सुनिल डांगी, सत्यनारायण अग्रवाल, विनोद धर्मावत थे। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों को पारितोषिक प्रदान कर सम्मान किया गया। प्राचार्य डा. एन. नागदा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बालिकाओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आगाज ईश वंदना से हुआ। बेस्ट ऑफ द ईयर का खिताब टीना त्रिपाठी एवं एथलैटिकस का खिताब योगेश मेनारिया को प्रदान किया गया। संचालन टीना सिंयाल ने किया। इस अवसर पर सम्यक ज्ञानपीठ उदयपुर के संस्थापक वीरचन्द मेहता, संस्था के सँचालक गजेन्द्र मेहता, अध्यक्ष एन. के. जैन, सचिव मनोहर कावडिया,प्राचार्य डी. एन. नागदा आदि भी उपस्थित थे।