लेक पेट्रोल का गठन
उदयपुर। अब झीलों के किनारे कपडे़ धोना, झीलों को गंदा करना मुश्किल हो जाएगा। जिला प्रशासन ने लेक पेट्रोल का गठन किया गया है। शहर की लाइफ लाइन झीलों के इर्द गिर्द यह पेट्रोलिंग वाहन सुबह 8 से शाम 8 बजे तक गश्त करेगा।
जिला कलक्टर आशुतोष पेंडणेकर ने बताया कि शहर की पहचान झीलों को स्वच्छ रखना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस वाहन में यूआईटी का एक कनिष्ठ अभियंता, होमगार्ड के जवान सहित नगर निगम का कर्मचारी भी रहेगा जो मौके पर ही दोषी पाए जाने पर चालान बनाएगा। प्रतिदिन शाम को वाहन अपने दिन भर की गतिविधियों की रिपोर्ट देगा। इससे निश्चय ही झीलों में होने वाले प्रदूषण पर अंकुश लग सकेगा।