सनराइज कॉलेज के इंट्रेजा-2014 में आए थे
उदयपुर। सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में तीन दिन से चल रहे इन्ट्रेजा- 2014 के अंतिम दिन इण्डियाज गोट टेलेण्ट के आकाश एवं रिमिता, सबटीवी टॉप फाइनलिस्ट राजस्थान के हर्षित चौहान एवं सोनी टीवी के एक्स फैक्टर इंद्रानी भट्टाचार्य ने प्रस्तुतियों से युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इंट्रेजा 2014 के अंतिम दिन शाम को हुए कार्यक्रम का आगाज संस्थासन अध्यक्ष हरीश राजानी के दीप प्रवज्जलन से हुआ। इंट्रेजा 2014 में करीब 1500 व्यक्ति हर्षित, इंद्रानी एवं आकाश एवं रिमिता को देखने के लिए उत्सुक थे। सर्वप्रथम सबटीवी परफोरमेंस शो के फाइनलिस्ट राजस्थान के हर्षित चौहान ने सनराईज ग्रुप की ओर से संस्थान के अध्यक्ष हरीश राजनी एवं समस्त स्टॉफ को बधाई देते हुए अपने गाने पधारो म्हारे देस.., आशिकी फिल्म के मेरी आशिकी अब तुम ही हो से समां बांधा। तत्पश्चात् संस्थान के बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र नितिन मेनारिया ने डांस प्रस्तुति दी। इण्डियाज गोट टेलेण्ट के आकाश एवं रिमिता ने सिग्नल प्यार का सिग्नल गाने पर जैसे ही अपनी प्रस्तुति देने शुरू की तो सभी उनके साथ लय में झूमने लगे। इसके पश्चात् बीटेक के तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं मिलन एण्ड ग्रुप के मिलन सुराना, प्रिन्स पाण्डे, कुणाल, पूजा चौधरी ने अपनी डांस प्रस्तुति दी तत्पश्चात् सभी को जिसका बेसब्री से इंतजार था सोनी टीवी की इंद्राणी भट्टाचार्य ने अपनी प्रस्तुति दी।
इंद्राणी द्वारा स्टेज से नीचे उतरकर अपने गानों रामलीला का राम चाहे लीला चाहे, बलम पिचकारी जो तुने मुझे मारी एवं हनीसिंह के गानों से समा बांधा साथ ही इंद्राणी द्वारा अलग-अलग तरह से कई इंस्ट्रयूमेंट बजाकर भी गायन किया एवं इसके पश्चात् हर्षित चौहान एवं इन्द्राणी द्वारा मिलकर सभी को अपने गानों पर अपने साथ नाचने को मजबूर कर दिया।
इसके पश्चात् कार्यक्रम के समापन हुआ तथा हर्षित चौहान एवं इंद्रानी द्वारा सभी उदयपुरवासियों को कहा कि उन्हें उदयपुर आकर उदयपुर वासियों से मिलकर एवं उनका अपने प्रति प्यार देखकर बहुत अच्छा लगा इसके साथ ही कई छात्र-छात्राओं द्वारा हर्षित इंद्रानी एवं आकाश एवं रिमिता के साथ फोटो खिंचवाए।