सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक
udaipur. सांसद रघुवीरसिंह मीणा ने जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों से कहा कि वे समन्वित प्रयासों से योजनाओं का लाभ जरुरतमंद तक पहुचाकर जिले के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। वे शनिवार को कलक्ट्रेट में आयोजित सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला प्रमुख मधु मेहता ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले के सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार 31 दिसम्बर तक सभी विद्यालयों में शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। सांसद ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं से कहा कि सडक निर्माण के समय पाईप लाईन डालने आदि कार्यो में आपसी सामंजस्य बनाकर कार्य करे ताकि कार्य समयबद्घ तथा गुणवत्तापूर्ण हो सके। सांसद ने कहा कि जिले में संचालित की जा रही जनता जल योजना से लोगों को समय से लाभ मिले। इसके लिए आवश्यक है कि संबंधित अधिकारी जागरुक रहकर कार्य करें। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि यह योजना एक अप्रेल,2011 से पंचायतों के माध्यम से संचालित की जा रही है। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे पंचायत समिति मुख्यालयों पर विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर जनता जल योजना संचालन में आ रही खामियों को दूर कर लोगों को लाभान्वित करें। बैठक में सांसद ने वन विभाग से कहा कि जयसमंद पाल पर पर्यटकों की सुविधार्थ को ध्यान में रखते हुए शीघ्र दो शौचालय निर्मित करें। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 20 दिन के भीतर शौचालय निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। जिला प्रमुख मधु मेहता, समिति के सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्डया, विजय लक्ष्मी चौहान एवं प्रधानगणों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
udaipur news
udaipur news