udaipur. शहर में गत दिनों राणा प्रताप नगर रेलवे स्टे शन से युवती के परिजनों से मारपीट कर युवती को ले जाने के मामले में क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकताओं ने शनिवार को कॉलेज बंद कराए और प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ कुछ हल्की झड़प भी हुई। छात्रों ने बी. एन. कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज आदि को बंद करवाकर आक्रोश जताया और हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उल्ले खनीय है कि रिटायर्ड नायब सूबेदार सुरेन्द्रसिंह चौहान अपनी पुत्री सहित अन्य परिजनों के साथ रेलवे स्टेशन के बाहर आए जहां आरोपी वसीम और उसके साथी चौहान की पुत्री को साथ ले जाने लगे। विरोध पर आरोपियों ने परिजनों से मारपीट की। सभी को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। क्षत्रिय महासभा के पदर्शन करने की चेतावनी पर पुलिस का सुबह से बी. एन. कॉलेज में जाब्ता तैनात कर रखा था। काफी संख्यार में गए छात्रों ने कॉलेज से छात्रों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। वहां बाहर रखा दूध भी सड़क पर फैला दिया गया। मौके पर एएसपी तेजराजसिंह, डिप्टी आदि भी पहुंचे। अधिकारियों के कॉलेज बंद नहीं करवाने की समझाईश करने पर भी छात्र नहीं माने, जिस पर हल्की झड़प हुई। छात्रों ने मौके पर नारेबाजी की।
udaipur news
udaipurnews