भूपालपुरा थाने में मामला दर्ज
उदयपुर। शहर के भुपालपूरा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलर्स ने एक युवती के खिलाफ जेवर बेचने के नाम पर 48 लाख रूपए के जेवर प्राप्त कर पैसे नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार राहुल पुत्र महेश अग्रवाल हाल पार्टनर पार्थ ज्वैलर्स घंटाघर ने मोनिका पुत्री सुभाष मेहता निवासी नगोपवित अपार्टमेंट भूपालपूरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि मोनिका का भूपालपुरा क्षेत्र में ही लावणिया बुटिक के नाम से प्रतिष्ठान है जहां उसकी पत्नी रेखा अग्रवाल आए दिन जाती रहती है। इसी कारण दोनों में परिचय हो गया था। जब मोनिका को पता चला कि रेखा के पति राहुल का ज्वैलरी का व्यवसाय है तो उसने ज्वैलरी अन्य लोगों में बिकवाने का प्रस्ताव रखा तो वह मान गया। इसके बाद शुरूआत में तो वह ज्वैलरी लोगों को बिकवाकर समय पर पैसे देती रही। जिससे उसे विश्वास हो गया। पिछले करीब डेढ़ माह से वह अपने नाम पर उसकी दुकान से 48 लाख रूपए की ज्वैलरी लेकर गई थी। इस बारे में उससे पूछने पर आरोपी ने शीघ्र ही पैसे देने की बात कहीं। उसने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि इस युवती ने सारे ज्वेलरी को किसी के यहां पर गिरवी रख दिया और सारे पैसे प्राप्त कर हड़पकर बैठ गई। इस पर राहुल ने रेखा के पिता सुभाष मेहता, माता सीता मेहता और चाचा राकेश मेहता से सम्पर्क किया तो इन लोगों ने शीघ्र पैसे देने का आश्वासन दिया। बाद में युवती के परिजनों ने भी फोन नहीं उठाया जिस पर उसने इस युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।