6 घायल, एमबी चिकित्साेलय में भर्ती
परिजनों ने यूआईटी पर लगाया मनमानी का आरोप
उदयपुर। उदयपुर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में पानेरियों की मादड़ी में जमीन अवाप्ति के लिए गए यूआईटी के दस्ते पर जमीन मालिक आमने सामने हो गए। मालिकों ने दस्ते पर हमला बोल दिया। मामले में 6 घायल हुए जिन्हें एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में पीडि़तों ने कलक्ट्रेट में भी हंगामा किया। यूआईटी की ओर से राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार तीन वर्ष पूर्व ओंकारलाल मेनारिया की तीन बीघा जमीन को यूआईटी ने अवाप्तअ किया था। साथ ही यूआईटी ने नोटिस देते हुए जमीन का उचित मुआवजा जमा करा दिया। जमीन मालिकों ने मुआवजे को बेहद कम बताते हुए इनकार कर दिया और जमीन का कब्जा यूआईटी को नहीं दिया। शहर में बेहतर रोड नेटवर्क के लिए यूआईटी ने इस जमीन को शामिल किया और फिर नोटिस दिया। इसके बावजूद खाली नहीं करने पर गुरुवार सुबह यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, तहसीलदार लालसिंह देवड़ा, पटवारी भैरूलाल मीणा दल बल सहित पानेरियों की मादड़ी पहुंचे और जमीन को अवाप्तस करने की कार्यवाही शुरू की। जैसे ही तीन चार जेसीबी मौके पर पहुंची। जमीन मालिकों के परिवार एकत्र हो गए।
अधिकारियों ने इन्हेंर हटने को कहा लेकिन ये नहीं हटे और विरोध शुरू कर दिया। अधिकारियों ने जैसे ही जेसीबी आगे बढ़ाने को कहा तो हंगामा बढ़ गया और लोगों ने इन्हेंध घेर लिया। दस्तेय के साथ हाथापाई की और हमला बोल दिया। इस दौरान मालिकों की ओर से जेसीबी के कांच फोड़ दिए गए और एक वाहन चालक से मारपीट भी की गई। अधिकारियों ने अतिरिक्तफ जाब्ता। मंगवाया। जाब्तेए ने दस्तेा से मारपीट कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया जिससे मालिकों के परिजनों को चोटें आई। करीब आधे घंटे तक चले अफरा तफरी के माहौल में कुछ लोग घायल भी हुए। एमबी चिकित्साेलय में पुलिस घायलों को लेकर गई जहां परिजन एकत्र हो गए। रिश्तेेदारों ने घटना का विरोध किया तथा यूआईटी पर मनमानी कार्यवाही का आरोप लगाया। इधर मौके से लोगों को हटाने के बाद यूआईटी ने जमीन पर अपना कब्जाा कर लिया।