उदयपुर। लोकसभा आम चुनाव की मतगणना में उदयपुर जिला परिणाम घोषित करने में अव्वुल रहा। राज्य की सभी 25 सीटों में से सबसे पहले उदयपुर का परिणाम घोषित हुआ। यहां से भाजपा के अर्जुनलाल मीणा 2.36 लाख वोटों से विजयी रहे। उन्होंसने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के रघुवीर मीणा को हराया।
जिला निर्वाचन अधिकारी आशुतोष ए. टी. पेडणेकर ने बताया कि इस बार त्वरित परिणामों के लिए गणन कक्षों को कम्प्यूटर लेन सिस्टम से सर्वर रूम को जोडा़ गया जिससे आंकड़ों का आदान-प्रदान त्वरित गति से हो सका और समूचे राज्य में सबसे पहले उदयपुर का चुनाव परिणाम घोषित किया जा सका। साथ ही मतगणना में लगाए गए दक्ष तकनीकी एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यकुशलता से भी परिणाम समयबद्घ एवं गुणवत्ता से सम्पन्न हो सका।
पेंडणेकर ने बताया कि कुल 11 लाख 93 हजार 815 पडे़ मतों में से भाजपा के अर्जुनलाल मीणा को 6 लाख 60 हजार 373 मत एवं निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी को रघुवीरसिंह मीणा को 4 लाख 23 हजार 611 मत प्राप्त हुए। लोकसभा क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया के मेघराज तावड़ को 33 हजार 743 मत, बहुजन समाज पार्टी के लक्ष्मण भील को 20 हजार 690 मत, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माले) (लिबरेशन) के गौतमलाल मीणा को 5 हजार 442 मत, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रभुलाल मीणा को 4 हजार 529 मत, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) के लक्ष्मीलाल गमेती को 6 हजार 680 मत एवं आम आदमी पार्टी के डॉ. वेलाराम मीणा को 11हजार 449 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि नोटा (उपरोक्त में से कोई नहीं) के तहत 26 हजार 685 मत में पडे़ एवं 613 मत खारिज हुए।