हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
उदयपुर। हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विष्वविद्यालय में जनसम्पर्क एवं विज्ञापन विषय में पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम ‘मास्टर इन मास कम्युनिकेशन प्रारम्भ किया गया है। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने में उपयोगी होगा। इसके एवं मास्टर इन जर्नलिज्म के दो पाठ्यक्रमों में प्रवेष हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21 जून है।
विश्वविद्यालय के समन्वयक (शैक्षणिक) नरेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि वर्ष 2014-15 के शैक्षणिक सत्र में मास्टर ऑफ जर्नलिज्म इन मीडिया स्टडीज (एमजेएमएस), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया (एमजेईएम) तथा मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेषन इन पब्लिक रिलेषन एण्ड एडवरटाइजिंग (एमएमसीपीआरए) कुल तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को वरीयता सूची के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक विभाग में 30 सीटें निर्धारित हैं। प्रवेष परीक्षा 30 जून को महारानी कॉलेज में होगी। परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध है।