उदयपुर। लायन्स क्लब उदयपुर के वरिष्ठ सदस्य एवं लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रांतपाल लायन अनिल नाहर 8 जुलाई को टोरन्टो कनाडा में होने वाले 97 वें लायन्स क्लब इन्टरनेशनल 97 वें अधिवेशन में भाग लेने हेतु 24 जून को रवाना होंगे।
सम्मेलन में लायन्स क्लब अंतरराष्ट्रीय के अध्यक्ष जोसेफ क्रिस्टन एंव 209 देशों के 750 प्रान्तपाल को शपथ दिलाई जाएगी। सम्मेलन में विश्व भर के 45 हजार से अधिक लायन सदस्य भाग लेंगे। मीडिया प्रभारी लायन शैलेश व्यास ने बताया कि इस लायन्स इन्टरनेशनल सम्मेलन में लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 से लगभग सौ से अधिक लायन सदस्य भाग लेंगे। नाहर टोरन्टो से पुन: 14 जुलाई को उदयपुर लौटेंगे। लायन्स डिस्ट्रिक्ट की ओर से 27 जुलाई को उदयपुर में आयोजित होने वाले एतिहासिक प्रान्तीय सम्मेलन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे। उदयपुर के 19 क्लबों के 800 लायन साथी नाहर को महाराणा प्रताप अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई देंगे।
व्यास ने बताया कि एमजेएफ लायन अनिल नाहर गत पच्चीस वर्षों से उदयपुर में शिक्षा, चिकित्सा, नेत्रदान एवं समाजसेवी कार्यों से जुड़े रहकर क्लब, प्रान्तीय व बहुप्रान्तीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्हें दो बार गोल्ड मैडल एवं इन्टरनेशनल अवार्ड से नावाजा गया है। लायन अनिल नाहर न केवल मिलनसार वरन् मृदुभाषी एवं अदï्भुद नेतृत्व क्षमता के धनी है। गत दस वर्षों से वे ऑटोमोबाईल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। वर्तमान में वे उदयपुर जिला वैश्य समाज के अध्यक्ष पद सहित जैन समाज के अनेक संगठनों के विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे है।