जगन्नाथ रथयात्रा के चंदे में कथित घपले का आरोप
उदयपुर। जगन्नांथ रथयात्रा में कथित घपले के आरोपों के विरोध में गुरुवार सुबह जगदीश चौक, घंटाघर सहित अंदरुनी बाजार बंद रहे। सोशल मीडिया व्हाट्सएप्प पर धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना का चित्र लगाकर इस व्यक्ति को चंदा नहीं दें का उद्धरण लगाया गया था। आरोपों के विरोध में व्यागपारियों व क्षेत्रवासियों ने बाजार बंद रखे। बाद में ज्ञापन देने तथा मकवाना के कहने के बाद बाजार वापस खुले।
उल्लेखनीय है कि गत 19 वर्षों से शहर में जगन्नाथ रथयात्रा निकल रही है। गत कुछ वर्षों में इसने भव्य रूप धारण कर लिया। पहले यह यात्रा सिर्फ जगदीश मंदिर में ही निकलती थी लेकिन बाद के कुछ वर्षों में यह नगर भ्रमण करने लगी। इसका आयोजन धर्मोत्सव समिति करती है। समिति के अध्यंक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि रथयात्रा के लिए चंदे की राशि में कथित घपले के आरोप निराधार हैं। देवस्थान विभाग में समिति रजिस्टर्ड है।
कल जगदीश मंदिर में किसी ने देवस्थान विभाग के नाम से बोर्ड लगा दिया था कि किसी को यहां चंदा नहीं दें जिसे आपत्ति जताने के बाद विभाग ने आज हटा दिया। कल हुई इस घटना के बाद सुबह सभी व्यापारी व क्षेत्रवासी जगदीश चौक में एकत्र हो गए और वहां से जुलूस के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे जहां ज्ञापन देकर अज्ञात के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। इसके बाद यहां से देवस्थान विभाग भी पहुंचे जहां सहायक आयुक्त प्रियंका भट्ट से मुलाकात की।