रॉकवुड हाई स्कूल ने डूंगरपुर एफसी को 4-0 से हराया
उदयपुर। धवल रोशनी, आतिशबाजी का धमाका, हजारों दर्शकों की तादाद, तालियों की गड़गड़ाहट और लाइटों की चकाचौंध के बीच शिकारबाड़ी का मैदान शुक्रवार को देश भर के फुटबाल खिलाडियों से गुलजार हो उठा। मौका था नेशनल फूटबाल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का।
टूर्नामेंट के पहले दिन सांस्कृतिक कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और निवृति कुमारी सिंह ने मैदान में पहुंचकर बॉल पास कर टूर्नामेंट की विधिवत शुरुआत की। समारोह को सम्बोधित करते हुए लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने कहा कि शहर में प्रथम बार आयोजित फुटबॉल के इस नेशनल टूर्नामेंट से उदयपुर की खेल प्रतिभाएं आगे बढे़ंगी और राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर उदयपुर का नाम रोशन करेंगी। विजेता टीम को 51000 रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
वी द पीपल्स बिल्डर और शालोम इंटरप्राइजेज के तत्वावधान में 6 जुलाई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के प्रथम दिन पहला मुकाबला रॉकवुड हाई स्कूल व डूंगरपुर ऍफ़ सी के बीच हुआ जहां रॉकवुड हाई स्कूल ने डूंगरपुर एफसी को 4-0 से हराया। दूसरा मुकाबला किडजी कास्केडर्स व एम एम पी एस के बीच हुआ। किडजी कास्केडर्स ने एमएमपीएस को 2-0 से हराया। तीसरा मैच एमसीजी चेन्नई और एनवायऍफ़सी उदयपुर के बीच ड्रा रहा। कार्यक्रम में प्रमुख म्यूजिक कंपनी एस एस म्यूजिक के चैयरमेन चार्ल्स मार्टिन विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे। पहले दिन दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया। सभी टीमों के खिलाडियों से जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष लक्ष्यराज सिंह ने परिचय लिया। आयोजक जिनू के सैम्यूल ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है। टूर्नामेंट का मुख्य उदृदेश्य गरीब और असहाय बच्चे, जिन्हें दिन में एक समय का भोजन भी नसीब नहीं होता, उनकी मदद करना है। टूर्नामेंट के जरिए जो भी राशि एकत्र होगी, उसे सौहार्द चेरिटेबल टस्ट के माध्यम से निर्धन बच्चों को दिया जाएगा। प्रतिदिन सायं 4 से रात्रि 11 बचे तक चलने वाले मैचों में दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है। इस दौरान राष्ट्रीय खिलाडियों के साथ शहर के कई फुटबॉल खिलाडी़ और प्रशंसक भी मौजूद थे।
आज इनके बीच होगा मुकाबला : टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को हैट्रिक हीरोज का आर ऍफ़ सी स्टार्ज़, इटर्निटी एफ सी का होटल ब्रॉडवे ,एम सी जी चैन्नई का एमएम पी इस से स्किल बॉल्स का ग्रीन मार्बल, और पेसिफिक का बुलेट ऍफ़ सी की टीमों के बीच मुकाबला होगा।