उदयपुर। दोपहर बाद शुरू हुई रिमझिम से जहां मौसम में ठंडक घुल गई वहीं रसोई का मीनू बदल गया। ठंडक से जहां रसोई से पकौड़ों की खुशबू आ गई वहीं वातावरण में मिट्टी की सौंधी महक ने पूरे तन मन को प्रफुल्लित कर दिया। खण्ड वृष्टि के रूप में कहीं तेज तो कहीं धीमे, बरसात ने भिगोया हर क्षेत्र को।
लम्बें इंतजार के बाद कल से शुरू हुआ बारिश के क्रम में शुक्रवार दोपहर बाद कुछ देर बूंदाबांदी हुई जो रिमझिम में बदल गई। दुपहिया वाहन चालक भी आज इस बारिश में रुके नहीं, क्रमश: चलते रहे और भीगने का आनंद लिया। दुकानदारों ने भी बरसातियों की बिक्री शुरू कर दी।