कावडय़ात्रियों ने किया उभयेश्वर महादेव का अभिषेक
उदयपुर। हर हर महादेव, बम-बम भोले और जय जय शिवशंकर के उद्घोष से शहर गूंज उठा जब नागपंचमी पर शुक्रवार को गंगोद्भव कुंड से उभयेश्वरनाथ का अभिषेक करने कावड़ यात्री शहर से होकर निकले।
शिव महोत्सव समिति के तत्वावधान में निकली कावड़ यात्रा में युवतियों, महिलाओं और पुरुषों का उत्साह देखते ही बन रहा था। बच्चे और बुजुर्ग भी यात्रा में कावड़ उठाने में पीछे नहीं रहे। रास्ते भर में कावडय़ात्रियों का आमजनों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि शिवभक्त कावड़ यात्री सुबह से धोती और बनियान पहने गंगोद्भव कुंड पहुंच गए। यात्रा आरंभ से पूर्व मंत्रोच्चार के साथ गंगाजल से भरे कलशों और गंगेश्वर महादेव की पूजा अर्चना की गई। फिर पूजित कावड़ों को कावडय़ात्रियों को सौंपकर उबेश्वरनाथ महादेव के अभिषेक के लिए रवाना किया गया।
यात्रा में सबसे आगे हरिद्वार से लाए गंगाजल और बारिश के पानी का मिश्रित जल ताम्र कलश में रखा था जिसके आगे लोगों ने पूजा अर्चना कर शीश नवाया। गंगु कुण्ड से बाहर निकलने पर मेवाड़ प्रताप दल के लाला सालवी ने हवाई फायर कर यात्रा का आगाज किया।
पहले कावडय़ात्री ने 1.45 बजे उभयेश्वरनाथ का अभिषेक किया। फिर कावडय़ात्रियों ने क्रमबद्ध जलाभिषेक कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। कावडय़ात्रियों का उभयेश्वर महादेव के महंत मुनिदाता और विकास मंडल के सदस्यों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। आरंभ में कावडय़ात्रियों का बजरंग सेना के कमलेन्द्रसिंह, महादेव धर्मोत्सव सेवा समिति के नरेश वैष्णव, जगत नागदा, नरेन्द्र पालीवाल सहित विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया।