उदयपुर। साप्ताहिक पार्थेश्व र चिन्तामणि अनुष्ठान के तहत गुरूवार को 11000 शिवलिंगों को चतुष्कोणीय स्वरूप में प्रतिस्थापित किया गया। प्रतिदिन 11000 शिव प्रतिरूपों का निर्माण कर वेद ध्वनि से विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है।
संयोजक मनीष दीक्षित ने बताया कि भट्टियानी चौहट्टा स्थित भट्टमेवाड़ा समाज के नोहरे में चल रहे इस अनुष्ठा न में सुबह 9 बजे से शिवप्रतिरूपों का निर्माण शुरू किया जाता है तत्पश्चाुत शास्त्रोक्त विधि से यंत्र का निर्माण किया जाता है। आत पंचकोण यन्त्र को आकार दिया जाएगा। सायं 5 बजे से विशेष पूजा-अर्चना, रूद्रपाठ, भजन व आरती से देर रात अनुष्ठातन समापन होता है जिसमें भक्तगण दर्शनों का लाभ ले सकते हैं।