उदयपुर। अब तक देश के नामचीन मेडिकल संस्थानों में मिलने वाली अस्थि रोग की विश्वतस्तरीय चिकित्सकीय तकनीक, अब झीलों के शहर उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल में उपलब्ध कराई जा रही है।
इस रोटेटेड प्लेटेड तकनीक के बारे में आज पीएमसीएच के अस्थि रोग चिकित्सक डॉ.विपिन बक्षी, आरएन लड्ढा एवं ओटी स्टाफ को विश्वक के जाने माने यूके के ऑर्थोपेडिक एवं ज्वाशइंट रिप्ले समेन्ट सर्जन डॉ. एरोन एमजी ने लाइव वर्कशॉप में जानकारी दी। डॉ. एरोन ने बताया कि जॉनसन एण्ड जॉनसन द्वारा आधुनिक तकनीक से तैयार रोटेटेड प्लेटेड (आरपी) घुटने के माध्यम से घुटना पूर्ण रूप से रोटेट हो सकता हैं। उन्होंने बताया कि इस तकनीक में घुटना फीमर के साथ-साथ मूवमेन्ट करता हैं जिसके चलते पांव पूरा घूम सकता है और मरीज एक आम व्यक्ति की तरह चल फिर सकता हैं।