पहली बार होगी पहाड़ों की गोद में साईं वंदना
उदयपुर। उदयपुर शहर में पहली बार अरावली पर्वतमाला की उत्पयकाओं में रविवार को दूध तलाई स्थित करणी माता रोपवे पर साईं बाबा भजन संध्या का आयोजन होगा।
साई भक्त मंडल के सदस्य कैलाश खण्डेलवाल ने बताया कि भजन संध्या रविवार शाम 7 बजे से शुरू होकर साईं इच्छा तक चलेगी। संध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आहार और बैठने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। भजन संध्या के दिन माछला मगरा पर आकर्षक रोशनी और विद्युत सज्जा की जाएगी साईं बाबा की प्रतिमा को खुले आसमान तले मंच पर विराजित किया जाएगा। सुगंधित पुष्प और इत्र से बाबा का शृंगार किया जाएगा। भजन संध्या में प्रसिद्ध संगीतकार शाहनवाज खान और दीवाना आसिफ ग्रुप साईं भजनों और भक्ति गीतों की सुर सरिता बहाएंगे।
साई भक्त मंडल के जगदीश ने बताया कि संध्या को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। साथ ही वृद्ध श्रोताओं की सुविधाओं के लिए मंशापूर्ण करणी माता रोप वे से ट्रॉली से निशुल्क भजन संध्या स्थल पर श्रोताओं को भेजा जाएगा।