पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
udaipur. खट्टी मीठी यादें लिए 2011 को विदाई और रात ठीक 12 बजे बत्तियां गुल कर नव वर्ष 2012 का स्वागत किया जाएगा। नववर्ष का स्वागत करने के लिए सभी ने अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर ली हैं। कोई अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस पर हैं तो कोई फ्रेंड सर्किल के साथ होटल में जश्न मनाने की तैयारी में हैं। शहर की अमूमन सभी होटलें बुक हो चुकी हैं। मेहमान आने वाले नए साल का स्वागत रंगारंग कार्यक्रमों से करेंगे। कहीं डीजे की धुनों पर नृत्य करते हुए तो कहीं गाला डिनर के साथ नववर्ष का स्वा्गत किया जाएगा। कुछ होटलों में आर्केस्ट्रा नाइट भी होगी तो कहीं मुम्बई, दिल्ली से ग्रुप बुलाए गए हैं। कई जगह आतिशबाजी भी की जाएगी। हालांकि मोबाइल कंपनियों द्वारा 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को ब्लैक आउट डे घोषित करने के कारण शनिवार को मोबाइल पर संदेशों का आदान-प्रदान नगण्य रहा लेकिन शुक्रवार को ही भेजकर वे अपनी जिम्मेदारी पूरी कर चुके थे। जो शेष रह गए वे 2 जनवरी को संदेश भेजेंगे।
पर्यटकों के लिए स्वर्ग झीलों की नगरी में देसी-विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा लग गया है। चाहे समोरबाग, गुलाबबाग रोड हो या दूध तलाई या सहेलियों की बाड़ी सभी जगह बाहर से आई बसें, चौपहिया वाहन देखे जा सकते हैं। फतहसागर पर ऊंटों की सवारी करते या सहेलियों की बाड़ी में पारंपरिक वेशभूषा में फोटो खिंचवाते देखा जा सकता हैं।
udaipur news
udaipurnews