भारतीय संस्कृति का अवलोकन करेगी
udaipur. भारतीय संस्कृति को नजदीक से जानने, पर्यटन क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों का अवलोकन करने के लिये रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के ग्रुप स्टडी एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत न्यूजीलैंड से आर आई डिस्ट्रिक्ट 9930 से 5 सदस्यीय एक टीम कल रात्रि यहां पहुंची, जहां रोटरी क्लब उदयपुर के पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि रोटेरियन लिब्बी गेडनर के नेतृत्व में इस टीम में चार गैर रोटेरियन सदस्यों में से दो मोहम्मद अतीक व लूसी साउथल पुलिस सेवा में, एक एंडी हारवुड रेडियो जॉकी तथा एक अन्य वेंडे बेनेटी अधिवक्ता है। इस टीम को भारतीय संस्कृति से नजदीक अवलोकन कराने हेतु इन्हें किसी होटल में नहीं वरन् रोटरी सदस्यों के घरों में ही ठहराया जाता है। इसी क्रम में इन्हें क्लब सदस्य पी.एस.तलेसरा, रमेश चौधरी एंव डॅा. देवेन्द्र सरीन के घरों पर ठहराया गया है।
क्लब सचिव गरीश मेहता ने बताया कि चार दिवसीय प्रवास के दौरान इन्हें सिटी पैलेस, नेहरू गार्डन, मोतीमगरी, सेन्ट्रल जेल, एस.एस.इंजीनियरिंग शिक्षण संस्थान तथा महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में संचालित किडनी केयर प्रोजेक्ट तथा आईसीयू का अवलोकन कराया जायेगा।
udaipur news
udaipurnews