फायर से बचने पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला
उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत
उदयपुर। शहर के सौभागपुरा सौ फीट रोड़ पर जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने अधेड़ पर फायर किया। निशाना चूक जाने पर बदमाश चाकू से हमला कर फरार हो गए। हमले में घायल अधेड़ की एमबी चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। देर शाम को चित्तौड़ा का शव मोर्चरी में रखवाया गया। कल सुबह पोस्टमार्टम होगा।
सूत्रों के अनुसार शहर के सुखेर थाना क्षेत्र शोभागपुरा सौ फीट रोड़ पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार दोपहर जमीन विवाद को लेकर छोटीलाल मीणा, दिनकर मोगरा, लोकेश पालीवाल, अरूण नागदा ने पार्थ नगर कालकामाता रोड़ निवासी दिलीप पुत्र मदनलाल चित्तौडा़ पर फायर किया। इस दौरान निशाना चूकने पर हमलावर दिलीप को पकड़ चाकू से हमला कर फरार हो गए। हमले में घायल दिलीप को उपचार के लिए एमबी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
दिलीप एवं दिनकर मोगरा के बीच नेला गोवर्धन विलास स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा है तथा उक्तर जमीन को लेकर पुलिस मे मामला दर्ज हुआ था। इसी रंजिश के चलते दोपहर में छोटीलाल ने फोन कर उसे सौ फीट रोड पर बुलाया जहां दिनकर व साथियों से उसकी कहासुनी होने पर हवा में फायर किया। इस दौरान निशाना चूकने पर बदमाश उसे पकड़ कर चाकू से चार वार कर गंभीर घायल किया और फरार हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर अतिरिक्तच पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्वाज, पुलिस उप अधीक्षक पश्चिम गोपालसिंह भाटी, पूर्व माधुरी वर्मा, सुखेर थानाधिकारी हरेन्द्रसिंह सोदा मय जाब्ताि मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया। घटना स्थल का निरीक्षण कर गोली का खोल बरामद किया। इधर हमले में घायल दिलीप के चिकित्सालय पहुंचने पर हाथीपोल थानाधिकारी राजेश शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश में नाकाबंदी कराई है।