उदयपुर। राजस्थानन स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लि. के वार्षिक परीक्षाएं निरंतर तीसरी बार रद्द होने के कारण आज परीक्षार्थियों का आक्रोश फूट पड़ा। दूर-दूर से परीक्षा देने आए परीक्षार्थी आक्रोश जता रहे थे कि बिना बताए ऐन मौके पर परीक्षा रदृ करना कहां का न्याय है।
परीक्षार्थियों ने बताया कि सुखाडि़या विश्वपविद्यालय के विभिन्नक महाविद्यालयों में सहायक प्रबंधक के पद के लिए होने वाली इस परीक्षा के केन्द्र बनाए गए थे। वर्ष 2012 में अक्टूेबर में पहले 500 रुपए लिए गए। फिर वापस 2013 में 500 रुपए लिए गए। आश्चथर्य इस बात का कि मौके पर न तो कोई आरएसएमएम का कोई अधिकारी मौजूद था न कोई कर्मचारी जो परीक्षार्थियों को जवाब दे पाता।