पुकार संगठन द्वारा किए शहर को 60 रविवार समर्पित
उदयपुर। शहर को साफ-सुथरा व हरियाली को बढ़ावा देने के मकसद से युवा संगठन पुकार ने लगातार इस रविवार को भी विज्ञान महाविद्यालय में साफ-सफाई व पौधरोपण किया। संगठन के अनुसार यह 60 वां रविवार था।
पुकार के संस्थापक भुवनेश ओझा ने बताया की टीम पुकार पिछले 8 रविवारों से विज्ञान महाविद्यालय मे शहरी-जंगल (मिनी-फॉरेस्ट) के निर्माण में प्रयासरत है। इसके अंतर्गत टीम के 30 सदस्यों ने कूड़ा-करकट व जंगली पौधों से सटे बगीचों की साफ-सफाई कर वहां विभिन्न प्रजातियों जैसे- अर्जुन, बहेड़ा, महुआ, आम, इमली, शहतूत, सहजना, अमरूद, नीम इत्यादि के 80 पौधे लगाकर इनकी देखभाल भी कर रही है।
महाविद्यालय के ही वीरान पड़े बॉटनिकल गार्डन की सफाई कर जैव-विविधता को बढ़ावा देने वाले पौधे लगाएगी व इसी के साथ अब तक संगठन द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में पार्कों मे लगाए गए 500 से ज्यादा पौधे शहर की हरियाली बढ़ा रहे हैं। इसमें पुकार के मुबिन, दिव्या, मोनिका, दीक्षा, नितिन, ऋषभ, प्रवीण, प्रितेश, पुष्कर, विशाल, अजय, रेखा, अमित, कुमार, प्रांजल, मानवी, मोहित, मेघना, नैन्सी, स्मारिका, सुरभि, विजेंद्र, हर्षवर्धन, विक्की, मृणाल व सत्यपाल ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।