उदयपुर। बार एसोसिएशन के चुनाव रविवार को होंगे। मतदान सुबह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक सभागार में होगा। न्यायालय परिसर में मतदाता अधिवक्ताओं के अतिरिक्त अन्य सभी का प्रवेश वर्जित है।
मतदाताओं की सुविधा के लिये सभागार में 14 मतदान बूथ बनाए गए हैं। मतदान के लिये प्रत्येक मतदाता को अपना बार कौंसिल ऑफ राजस्थान/बार एसोसिएशन, उदयपुर/अन्य पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें मतदान से वंचित होना पडे़गा।
मतदान को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग ऑफिसर सुरेश चन्द्र द्विवेदी एवं राजेश कुमार उपाध्याय द्वारा 19 पोलिंग ऑफिसर की नियुक्ति की गई है। मतदान के बाद अपरान्ह 3 बजे से मतगणना प्रारम्भ की जाकर मतगणना उपरान्त परिणाम घोषित किये जायेगें तथा मतगणना के दौरान ताजा जानकारी हेतु प्रत्येक 200 मतपत्रों की गणना के उपरान्त रूझान उपलब्ध कराए जाएंगे। मतदान के दौरान वाहनों की पार्किंग न्यायालय परिसर के बाहर ही की गई है। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिस, अध्यक्ष एवं महासचिव बार एसोसिएशन द्वारा दी गई।