युवतियों की तलाश
उदयपुर। जयपुर जेल से प्रोडक्शन वांरट से गिरफ्तार आरोपी को रिमांड अवधि पूरी होने पर सूरजपोल थाना पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी पर फर्जी ट्रेवलर्स चेक से लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है।
उल्लेखनीय है कि जुलाई 2011 में भटियानी चौहट्टा निवासी मनोज माहेश्वरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि थॉमस कुक इंडिया कंपनी की लोकल फ्रेंचाइजी एवरकूल (विदेशी मुद्रा लेन-देन केन्द्र) में कोरियाई युवती मानक किटाची पोटिलो व जारम्हुह आईं जहां दोनों ने ट्रेवलर चेक के जरिए पांच हजार ६४० रुपए कैश किए। जांच में पता चला कि रुपए कैश करने के समय दोनों द्वारा दिए गए दस्तावेज फर्जी थे। पुलिस को पता चला कि दोनों युवतियां पैट्रीक जेम्स नामक युवक के साथ एक ही कमरे में ठहरी थी। पुलिस को अभी सूचना मिली कि आरोपी पैट्रीक जेम्स जयपुर में धोखाधड़ी के मामले मेंं गिरफ्तार हुआ है, जिस पर पुलिस उसे प्रोडक्शन वांरट से गिरफ्तार कर उदयपुर लाई थी। दोनों युवतियों की तलाश जारी है।