उदयपुर। आईआईएम उदयपुर के वित्त क्लब Finomina द्वारा अर्थ संवाद का तीसरा आयोजन 24 जनवरी को उदयपुर स्थित आईआईएम परिसर में होगा। यह प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा के लिए वित्तीय क्षेत्र में ख्यापतनाम हस्तियों को आमंत्रित कर उद्योग-छात्र बातचीत को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है।
इस बार इसका विषय पुनर्विचार है। इसमें आई बैंकिंग पर भी चर्चा होगी। आयोजन में अतिथियों के रूप में बैन एंड कंपनी के डॉ. हर्षवर्धन, सिटीबैंक के निदेशक श्रीराम कृष्णकन, एक्सिस केपिटल इन्वेंस्टडमेंट बैंकिंग के कार्यकारी निदेशक उमेश अग्रवाल तथा कोटक महिन्द्राी कैपिटल के वरिष्ठ् उपाध्यटक्ष नीरज कारिया शिरकत करेंगे। इसके साथ ही ग्रेट डिबेट चैलेंज का आयोजन भी होगा जो इंटर स्कूाल आधारित होगा। इसमें वित्तीकय संस्थाकनों के लिए बढ़ते नियम अच्छे हैं पर चर्चा होगी। समापन समारोह में रेगुलेशंस इन फ्री मार्केट इकोनोमी पर सेबी के मुख्य् महाप्रबंधक वीएस सुंदरासन और छात्रों में चर्चा होगी।