मनचलों पर सख्ती को लेकर तीन दिन से हो रही है कार्रवाई
उदयपुर। तीन दिन पहले एक अधिकारी की बेटी से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने मनचलों पर कार्रवाई करते हुए 60 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। शहरवासियों का आरोप है कि पुलिस की इस कार्रवाई में गुनहगारों के साथ बेकसूर भी लपेटे में आ रहे हैं।
शहर में छेड़छाड़ की घटनाआें की रोकथाम को लेकर तीन दिन से फतहसागर, चेटक, सूरजपोल, पीछोला, जगदीश चौक सहित अन्य कई स्थानों पर पुलिस की सख्ती के चलते असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें कहीं-कहीं बेकसूर भी पुलिस के लपेटे में आ गए। इनको धारा १५१ के तहत गिरफ्तार कर छेड़छाड़, तेज बाइक चलाने के मामले भी दर्ज कर रही है।
बताया गया कि पुलिस ने तीन दिन में की गई कार्रवाई में 60 युवाआें को सार्वजनिक स्थलों से पकड़ा जो कथित रूप से छेडख़ानी व बाइक पर स्टंट करते पाए गए। हिरासत में लेकर एक रात थाने में रखकर पुलिस ने सुबह परिजनों को बुला कर जमानत पर रिहा किया। पुलिस फतहसागर पर जाने वाले दोनों रास्तों पर बेरीकेड लगाकर युवकों से पूछताछ कर रही है जिससे घूमने आने वाले युवा परेशान हो रहे हैं। फतहसागर स्थित मुंबइया मार्के ट के एक व्यापारी ने बताया कि पुलिस की इस कार्यप्रणाली से शहर मे छेड़छाड़ की घटना पर तो लगाम कसेगी, लेकिन इस सख्ती के चलते लोगों ने फतहसागर पर आना ही कम कर दिया है, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। पुलिस के लपेटे में आए एक युवक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र को पुलिस ने फतहसागर पर गाड़ी चलाते समय पकड़ लिया। गाड़ी के कागजात साथ में नहीं होना बताते हुए घर पर फोन कराया। जब वे गाडी के पेपर लेकर थाने गए तो बेटे को छोडऩे से मना कर दिया और बेवजह रातभर थाने में रख दूसरे दिन जमानत रिहा किया गया।
उधर एसपी अजयपाल लाम्बार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि किसी बेकसूर को हिरासत में लिया जा रहा है। स्टंट करते, छेड़छाड़ करते, तीन सवारी लेकर घूम रहे असामाजिक तत्वों को ही हिरासत में लिया गया है।