रोटरी, इनरव्हील व अरावली हॉस्पीटल के तत्वावधान में बाल स्वास्थ्य शिविर
240 की ब्लड शुगर जांच
udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर, इनरव्हील क्लब व अरावली हॉस्पीटल के तत्वावधान में रविवार को अंबामाता स्थित अरावली हॉस्पीटल में नि:शुल्क बाल चिकित्सा शिविर में करीब 300 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही अरावली हॉस्पीटल व उनके विभिन्न कलेक्शिन सेन्टर पर 240 बच्चों की ब्लड शुगर जांच की गई। शिविर का उद्घाटन महारणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमैन रमेश चौधरी थे। डॉ. डी. पी. सिंह ने बाल स्वास्थ्य शिविर लगाने पर क्लसबों की सराहना की।
रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि शिविर में डॉ. देवेन्द्र सरीन, डॉ. सम्पत कोठारी, डॉ. स्मिता वर्मा तथा डॉ. रवि भाटिया ने बच्चों में मौसमी बीमारियों, जुकाम, खांसी, नजला, पेट दर्द तथा खून की कमी की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। शिविर में इनरव्हील क्लब द्वारा शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को पौष्टिक आहार दिये गये। क्लब द्वारा सत्र 2011-12 में शहर में आयोजित किये विभिन्न बाल स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अब तक लगभग 1 हजार से अधिक बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे लाभान्वित किया गया।
अरावली हॉस्पीटल के प्रबन्ध निदेशक डॉ. आनन्द गुप्ता ने बताया कि शिविर में तथा शहर में संचालित अरावली लैब के विभिन्न ब्लड कलेक्शन सेन्टरों पर 240 बच्चों की ब्लड शुगर की जांच की गई। शिविर में डॉ. निर्मल कुणावत, सचिव गिरीश मेहता, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष इन्दिरा बोरडिया, सचिव बेला जैन, मधु नाहर, अरावली हॉस्पीटल की डायरेक्टर ऑपरेशन्स डॉ. संगीता गुप्ता उपस्थित थी।