सोमवार को उद्घाटन पर डांस सिखाएंगे मेहमानों को
udaipur. झीलों की नगरी में डांस प्रेमियों के लिए ख़ुशखबरी है। अब उन्हें डांस सीखने के लिए बाहर कहीं जाने की जरूरत नहीं, अब यह सुविधा उन्हें बॉलीवुड के कोरियोग्राफर एवं डांस इंडिया डांस डबल्स के निर्णायक रहे राजीव सूर्ति यहीं डांस सिखाएंगे। हिरणमगरी सेक्टर चार में हंसा पेलेस के सामने रिद्धि-सिद्धि कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल स्थित डांस एकेडमी का उद्घाटन सोमवार दोपहर 3 बजे होगा।
उन्हें यहां बालीवुड के नामचीन कोरियोग्राफर राजीव सूर्ति के निर्देशन में डांस सीखने का मौका मिलेगा . राजीव सूर्ति डांस फैक्ट्री में क्लासिकल एवं वेस्टर्न डांस फॉर्म जैसे की बॉलीवुड, हिप-होप, कन्टे म्पेरेरी, बे-बोईंग, कत्थक व सेमी क्लासिकल डांस सिखाए जाएंगे. साथ ही सारे डांस की थ्योरी क्लासेज भी दी जाएगी। तीन महीने से अधिक डांस सीखने वालों को प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा. यहां योगा व एरोबिक्स की क्लासेस के साथ स्केटिंग डांस भी सिखाया जाएगा। मुख्य अतिथि युवा उद्योगपति कौशल जैन तथा विशिष्ट अतिथि श्वेताषा पालीवाल होंगे । श्वे ताषा हाल ही नेशनल मेकअप कम्पीटीशन में राजस्थान की ओर से पदकधारी रही हैं.
लीना शर्मा ने कई वर्षों पहले मशहूर डांसर एवं अभिनेता गुरु गोपीकृष्ण से कथक की शिक्षा प्राप्त की। वर्तमान में फिर से कला आश्रम कालेज ऑफ फाइन आर्ट्स से कथक में स्नातक कर रही हैं। उनकी वर्तमान गुरु डॉ. सरोज शर्मा है। लीना यहाँ कथक एवं सेमी क्लासिकल डांस फॉर्म सिखाएंगी। सुमित लेखारी एक वर्ष से राजीव सूर्ति के साथ रहकर डांस के गुर सीख रहे हे , वे उनके सहायक है एवं सारे तरह के डांस सिखाते हैं।
hindi news
udaipur news