– कवि सम्मेलन भी होगा
उदयपुर। उदयपुर होलसेल गोल्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से प्रतिवर्ष की भांति होली पर किए जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस बार न सिर्फ संभाग के ख्यातनाम ज्वैलर्स का प्राईड ऑफ ज्वेलर्स से सम्मान सम्मानित करेगा वरन् एक हास्य कवि सम्मेलन का आयेाजन भी होगा। आयोजन 14 मार्च शाम 8 बजे लोककला मंडल में होगा।
एसोसिएशन के संरक्षक यशवंत आंचलिया ने बताया कि शहर में स्वर्ण कारोबार करने वाले संभाग भर में अपनी ख्याति अर्जित कर चुकी 12 फर्मों को प्राइड ऑफ ज्वैलर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इनमें अलंकार ज्वैलर्स, सुंदर ज्वैलर्स, भंवरलाल मदनलाल सिंघवी, गोल्डन ज्वैलर्स, कोहिनूर ज्वैलर्स, स्वर्ण लेक ज्वैलर्स, भारतीय ज्वैलर्स, महावीर गोल्ड पैलेस, सिल्वर पैलेस, ताराचंद भगवानदास नाचानी, अरिहंत बुलियन, स्वस्तिक गोल्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार इस तरह का आयोजन कर स्वर्ण कारोबारी फर्मों को सम्मानित किया जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण नवलखा ने बताया कि कवि सम्मेलन में मुंबई के लाफ्टर चैम्पियन सुरेश अलबेला, अलवर से वीर रस के कवि विनीत चौहान, नई दिल्ली से श्रृंगार रस की शालिनी सरगम, मंदसौर से वीर रस के सुरेश बैरागी, लखनऊ से हास्य कवि अमित अनपढ़, बदनावर से हास्य कवि राकेश शर्मा, नागदा के कमलेश सहज, शाजापुर के फिल्मी पैरोडी करने वाले दिनेश देसी घी शिरकत करेंगे। सूत्रधार उदयपुर के राव अजातशत्रु होंगे। कवि सम्मेलन में प्रवेश निशुल्क लेकिन पास से होगी। पास के लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। वर्ष 2000 में मात्र 11 सदस्यों से स्थापित इस एसोसिएशन में वर्तमान में करीब सौ से अधिक सदस्य हैं। कवि सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक सोजतिया ज्वैलर्स हैं।
कार्यक्रम संयोजक महावीर सिंघटवाडिय़ा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रेरणा पाथेय गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया होंगे वहीं मुख्य अतिथि मुंबई के स्वर्ण कारोबारी सुशील डी. पोरवाल तथा विशिष्ट अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। अध्यक्षता महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत करेंगे।