उदयपुर। भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर के तीसरे दीक्षांत समारोह का आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी सभागार में किया जाएगा| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टाटासंस के निदेशक आर गोपालकृष्णन होंगे।
कार्यक्रम मे सीके बिड़ला अध्यक्ष, भारतीय प्रबंधन संस्थान , उदयपुर तथा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के कार्यकारी सभाध्यक्ष स्वागत भाषण देंगे। कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में प्रो. जहर शाह, भारतीयप्रबंधनसंस्थान , अहमदाबाद के भूतपूर्व निदेशक भी उपस्थित रहेंगे। आईआईएमयू के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (पीजीपी) के 110 छात्रों और पीजीपी एग्ज़िक्युटिव प्रोग्राम (पीजीपीएक्स) के 11 छात्रों को इस साल के दीक्षांत समारोह में डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा। छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। पाठ्येतर गतिविधियों में उत्कृष्टता तथा सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंड प्रदर्शन के लिए भी छात्रों को स्वर्ण पदक दिया जाएगा।